मधेपुरा :मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धुनहा गांव में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार बदमाशों ने 19 वर्षीय युवक जयप्रकाश कुमार को गोली मार दी.जयप्रकाश बभनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाता है और घटना के समय वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था.जानकारी के अनुसार, जैसे ही जयप्रकाश धुनहा गांव के पास पहुंचा, घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जो उसके जबड़े के पास लगी और कंधे के बगल से होकर निकल गई.स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक जयप्रकाश अब खतरे से बाहर है.
घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष अकमल हुसैन अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.इस घटना को लेकर गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हालचाल लिया और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि गम्हरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.
प्रखंड प्रमुख ने एसपी से सघन अभियान चलाकर अपराधियों पर लगाम कसने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, ताकि आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास बहाल हो सके.