Uttar Pradesh: रायबरेली में मां के साथ सो रही दुधमुंही बच्ची को बिस्तर से उठा ले गया जंगली जानवर, गांव में दहशत

रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र में मां के साथ झोपड़ी के अंदर सो रही आठ माह की बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया. रात में महिला की नींद खुली तो बच्ची को अपने पास न पाकर परिजनों को सूचना दी. खोजबीन शुरू हुई तो झोपड़ी से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बच्ची का कटा एक हाथ मिला और मांस के टुकड़े मिले. वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की तलाश में जुट गई.

शिवगढ़ क्षेत्र के मजिगवा गांव के रहने वाले रामशंकर की पत्नी गुड़िया अपनी आठ माह की बच्ची करीना के साथ रविवार रात झोपड़ी में सो रही थी. दूसरी झोपड़ी मेंउसका पति अपने पिता व बच्चों के साथ सो रहा था. रात करीब तीन बजे झोपड़ी के अंदर घुसा जंगली जानवर मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया. अचानक महिला की नींद खुली तो वह बच्ची के बारे में परिजनों को बताया. रात में परिजन बच्ची की खोजबीन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की तो झोपड़ी के पास झाड़ियों में बच्ची का एक कटा हाथ व मांस के टुकड़े मिले. इससे जब बच्ची की शिनाख्त हुई. वन विभाग की टीम ने झाड़ियों के पास मिले पैरों के निशान देखने के बाद जंगली जानवर की तलाश में जुट गई. आशंका है कि सियार ने हमला किया है. थाना प्रभारी विध्य विनय ने बताया कि जांच की जा रही है। वन विभाग जंगली जानवर के बारे में जानकारी जुटा रहा है.

सियार के हमले में जख्मी हो चुके हैं चार लोग

बीती तीस जुलाई देर शाम सियार के हमले से ओसाह गांव के आठ वर्षीय मनीष, नया पुरवा मजरे तौली गांव के 15 वर्षीय लवलेश, पारा खुर्द गांव में ननिहाल आई सात साल की कनक दीक्षित, अर्जुन के साथ केराव मजरे ओसाह गांव के रामकेवल मौर्य पर सियार हमला करके जख्मी कर चुके हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को घरों से बाहर ना निकलें दें। स्कूल जाते समय किसी बड़े बुजुर्ग के साथ बच्चों को घर से भेजें.

बछरावां क्षेत्र में तेंदुए की आहट

बछरावां क्षेत्र के सेंहगो तमनपुर गांव में तेंदुए की आहट होने से दहशत में ग्रामीण है. वन विभाग की टीमें खानापूरी के लिए जंगलों की ओर जाती है, लेकिन वह भी डर के कारण कुछ देर बात वापस लौट जाती है. अभी तक वन विभाग की ओर से जंगली जानवरों के पकड़ने का किसी तरह का अभियान नहीं चलाया गया. इससे ग्रामीणों में वन विभाग के जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

Advertisements