Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का लालू-राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला

पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है.सम्राट चौधरी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने मिलकर बिहार को सिर्फ पिछड़ेपन की ओर धकेला है. उन्होंने लिखा, “बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वो कुख्यात 90 का दशक वाला शासन रहा, जिसमें जंगलराज, अपहरण उद्योग और जातिगत हिंसा अपने चरम पर थी.उससे पहले 40 साल तक कांग्रेस का शासन रहा, जिसने बिहार को बदहाली की तरफ ले जाया.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र में 2014 तक आरजेडी और कांग्रेस की सरकारें रही, लेकिन इन दोनों दलों ने बिहार के विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए. न ही उन्होंने राज्य में रोजगार के अवसर सृजित करने की नीति बनाई, न व्यापार को बढ़ावा दिया, न जातिवार जनगणना कराने की इच्छाशक्ति दिखाई और न ही युवाओं को अपने राज्य में अवसर देने के लिए कोई प्रभावी योजना बनाई.

सम्राट चौधरी के इस बयान से साफ है कि आने वाले चुनावों में एनडीए और विपक्ष के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं, इस तीखे हमले के बाद अब आरजेडी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है, जिससे सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है.

Advertisements
Advertisement