दमोह: खाद वितरण में लापरवाही से नाराज किसान सड़कों पर, राज्य मंत्री ने मांगी तत्काल आपूर्ति

दमोह: जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा. खाद न मिलने से परेशान किसानों ने दोपहर में दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह जाम करीब दो घंटे तक चला, जिससे हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. विरोध-प्रदर्शन दमोह के जबेरा और तेंदूखेड़ा ब्लॉक में मुख्य मार्गों पर हुआ. किसानों का आरोप है कि खाद का स्टॉक मौजूद होने के बावजूद उन्हें खाद नहीं दी जा रही.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा उन्हें सोमवार को खाद मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सुबह 6 बजे से इंतजार के बावजूद खाद नहीं मिली. इससे नाराज़ किसानों ने दोपहर 12 बजे तेंदूखेड़ा मुख्यालय पर सड़क जाम कर दिया. कुछ देर बाद सूचना मिली कि जबेरा में खाद वितरित हो रही है, तो बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें खाद नहीं मिली. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने जबेरा में भी मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दमोह-जबलपुर हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.

प्रशासन की समझाइश के बाद खुला जाम

स्थिति को देखते हुए जबेरा तहसीलदार सोनम पांडे मौके पर पहुंचीं और किसानों को समझाइश दी. उन्होंने किसानों से मंडी परिसर में पहुंचने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि खाद उपलब्ध है, तो तुरंत वितरण किया जाएगा और दो-तीन दिनों में और खाद उपलब्ध होने की संभावना है. तहसीलदार की समझाइश के बाद किसानों ने अपना विरोध-प्रदर्शन समाप्त किया और सड़क पर यातायात बहाल हो सका.

 

राज्य मंत्री ने किया हस्तक्षेप

इस पूरे घटनाक्रम के बाद जबेरा विधायक एवं राज्य पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जानकारी दी कि उन्होंने भोपाल में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना से बात कर दमोह जिले और जबेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शीघ्र यूरिया रैक उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मंत्री कंसाना ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दमोह जिले में यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. किसानों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में खाद की समय पर उपलब्धता बेहद जरूरी है, नहीं तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाएंगी.

Advertisements