कौन सच्चा भारतीय ये तय करना जजों का काम नहीं, मेरा भाई करता है सेना का सम्मान… राहुल के बचाव में प्रियंका गांधी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 9 दिसंबर, 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर उनकी टिप्पणी को लेकर फटकार लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वो ये बात तय नहीं करेंगे कि एक सच्चा भारतीय कौन है. ये तो विपक्ष के नेता का एक काम है, सरकार को चुनौती देने के लिए किसी सवाल को पूछना ये उनका कर्तव्य है. मेरा भाई सेना का बहुत सम्मान करता है, वो कभी भी सेना के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेगा. उनको लेकर एक गलत व्याख्या की गई है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट कि तरफ से भारतीय सेना से जुड़े एक बयान पर नाराजगी जताए जाने पर कहा कि सच्चा भारतीय कौन है ये जज तय नहीं करेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं राहुल गांधी. इस नाते ये उनका कर्तव्य बनता है कि वो सरकार से सवाल करें. उन्होंने कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं. उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से दिखाया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को उनका सवाल करना करना पसंद नहीं आ रहा, उन्हें जवाब न देना पड़े इसलिए वो ये सारे हथकंडे अपना रहे हैं. वो इतने कमजोर हो गए हैं कि संसद को भी सही तरह से नहीं चला पा रहे हैं. एक ऐसा मुद्दा जिसपर चर्चा की मांग पूरे विपक्ष की तरफ से की जा रही है, तो वो क्यों चर्चा नहीं करवो सकते.

सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारत की सेना को लेकर उनकी की गई टिप्पणी पर लखनऊ के एक कोर्ट ने राहुल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगा दी.

Advertisements
Advertisement