छात्रावास बना मुर्गा पार्टी स्पॉट? अधीक्षक की दावत का वीडियो वायरल, छात्र बोले – बर्दाश्त नहीं!

श्योपुर : जिले में स्टेडियम के पीछे स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास (पुराना श्योपुर) में अधीक्षक द्वारा छात्रावास परिसर में मुर्गा पार्टी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.रविवार को हुए इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद छात्र विरोध में उतर आए हैं.

 

 

छात्रों का आरोप है कि अधीक्षक ओमप्रकाश अरगल द्वारा बार-बार छात्रावास की मेस में मांसाहारी भोजन बनवाया जाता है, जिससे कई छात्र असहज महसूस करते हैं.छात्रों का कहना है कि उन्होंने पहले भी इस तरह की पार्टियों का विरोध किया था, लेकिन अधीक्षक ने कभी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया.मजबूरी में उन्होंने इस बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और सोमवार को कलेक्टर व आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी को लिखित शिकायत भी दी.

 

 

छात्रों सोनू, मंतोष और अन्य का कहना है कि छात्रावास में अनुशासन का उल्लंघन करते हुए निजी पार्टी करना गलत है. मेस का उपयोग छात्रों के भोजन के लिए होता है, लेकिन अधीक्षक इसका दुरुपयोग निजी आयोजन के लिए कर रहा है.साथ ही आरोप लगाया गया कि मांसाहारी और शाकाहारी भोजन के लिए अलग बर्तनों की व्यवस्था नहीं की जाती, जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं.

 

 

 

वहीं, अधीक्षक ओमप्रकाश अरगल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी है कि यह आयोजन छात्रों की मांग पर ही किया गया था.उन्होंने बताया कि जो छात्र मांसाहार नहीं करते थे, उनके लिए पनीर की विशेष व्यवस्था की गई थी। अधीक्षक का कहना है कि यह आयोजन छात्रों की सहमति से हुआ, किसी पर कोई दबाव नहीं था.

 

 

मामला अब प्रशासन और आदिम जाति कल्याण विभाग के संज्ञान में है, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो कोई जांच शुरू हुई है और न ही किसी तरह की विभागीय कार्रवाई की गई है.वायरल वीडियो और शिकायतों को देखते हुए अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.

 

Advertisements
Advertisement