Bihar: गया में शराब बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला, ASI गंभीर रूप से घायल

गया : बिहार में पुलिस पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. ताजा मामला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुहरी गांव से सामने आया है, जहां शराब बरामदगी के सिलसिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय बदमाशों ने सोमवार रात हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और 12 टांके लगाने पड़े. प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें गया सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कुहरी गांव में भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके.जानकारी के अनुसार, रविवार को पुलिस ने कुहरी गांव में एक ऑटो से 450 लीटर महुआ शराब बरामद की थी. इसी की तफ्तीश के तहत सोमवार को पुलिस टीम दोबारा गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन इससे पहले कि पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती, पहले से घात लगाए असामाजिक तत्वों ने अचानक पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया.

इस हिंसक हमले में एएसआई मनोज कुमार को सिर में गंभीर चोट आई. पुलिस अब आरोपियों की पहचान में जुट गई है और गांव में संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू किया जाएगा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अपराधियों के हौसले बुलंद होने का संकेत हैं, लेकिन प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisements