झालावाड़: कामखेड़ा बालाजी दर्शन से लौटते वक्त पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 24 से ज्यादा घायल…मची चीख-पुकार

झालावाड़: जिले के अकलेरा क्षेत्र में कलमोदिय में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्राली में सवार 2 दर्जन से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पूकार मच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत ट्राली में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से अकलेरा के सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया.

अकलेरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात एक दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. शेष घायलों का अकलेरा अस्पताल में ही उपचार जारी है. ट्रॉली में सवार एक यात्री ने बताया कि वे सभी छीपाबड़ौद क्षेत्र से कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने आए थे. दर्शन के बाद वापस लौटते समय कलमोदीया जोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली में सवार यात्री उसमें दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

आसपास मौजूद लोगों ने मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अकलेरा पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे.

झालावाड़ अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर घायलों को झालावाड़ के एस आर जी अस्पताल लाया गया है जहां घायलों को दाखिल करके उनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें की झालावाड़ जिले में ट्रैक्टर दुर्घटनाएं काफी ज्यादा होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जनता अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर में बैठकर सफर करती है तथा एक ट्राली में 50 से 60 लोग तक सवार हो जाते हैं जिसके चलते यह दुर्घटनाएं होती हैं.

Advertisements
Advertisement