35 परिवारों की हिंदू धर्म में हुई वापसी, जूदेवजोबा आश्रम में 3100 पार्थिव शिवलिंग की पूजा के बाद हुआ कार्यक्रम

पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को धर्म सेना जिला सक्ती की ओर से वृहद कार्यक्रम का आयोजन जोबा आश्रम में किया गया। कार्यक्रम में घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम 3100 पार्थिव शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा के पश्चात प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, साध्वी प्रज्ञा भारती, ऊं महराज जोबा आश्रम, प्रांत प्रचारक विश्व हिन्दू परिषद आचार्य राकेश सहित अन्य उपस्थित अतिथियों के समक्ष 35 परिवारों की फार्म भरवाकर और उनके पैर धोकर विधिवत घर वापसी कराई गई।

मैं आप सभी के साथ खड़ा हूं- प्रबल प्रताप सिंह

घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्म सेना सक्ती के पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे बीच से जो भी भाई या बहन भटक गये हैं और वह घर वापसी करना चाहते हैं तो आप सभी इसी प्रकार सहयोग से उन्हें पुनः घर वापसी कराएं। आप सभी जब भी इस पुनीत कार्य में मुझे याद करेंगे मैं आप सभी के साथ खड़ा मिलूंगा।

ये लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा भारती, ऊं महराज जोबा आश्रम, प्रांत प्रचारक विश्व हिन्दू परिषद आचार्य राकेश, कृष्णा महराज, अंजू गबेल, राजा धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सभापति आयुश शर्मा, दीपक गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र गबेल ने किया।

Advertisements