पटना : पटना के बैरिया बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी नीरज कुमार (25) और बबलू कुमार (26) के रूप में हुई है.वहीं, घायल विकास कुमार और बैजू कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.मिली जानकारी के अनुसार, चारों कांवरिया एक ही बाइक पर सवार होकर पटना के गायघाट से जल भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बैरिया बस स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रही एक हाईवा ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीरज और बबलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चारों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पटना-मसौढ़ी मार्ग को जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लोग मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.सूचना मिलते ही गोपालपुर, गौरीचक, परसा बाजार, रामकृष्ण नगर सहित कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, हादसे के बाद हाईवा ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.