मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन कार्यक्रम में डीग की आंगनवाड़ी बहनों को मिला 501 रुपए और मिठाई

डीग: बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान के तहत “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन” आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर डीग से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिरला ऑडिटोरियम जयपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना. इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने की.

आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीरज शर्मा, सरोज चौधरी, मीना यादव, साधना चौधरी, रेनू सिंह, शकुंतला सैनी, ममता शर्मा, गीतेश, राजेन्द्री एवं लक्ष्मी ने कार्यक्रम में पधारे जिला कलेक्टर उत्सव कौशल सहित सभी अतिथियों का राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं. उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी बहनों के सम्मान दिवस के अवसर पर डीग जिले में संचालित 856 आंगनवाड़ी केंद्रों की 1712 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राखी के उपहार स्वरूप 501 रुपए की राशि उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. इसके अलावा बहनों को मिठाई एवं छाता भी भेंट किया गया.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 600 आंगनवाड़ी बहनें मौजूद रही. इस दौरान बजट घोषणा बिंदु संख्या 39 के तहत अति कुपोषित बच्चों के लिए दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम कर “दूध युक्त बालाहार प्रीमिक्स पैकेट” का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बहनों को सुपोषण के लिए प्रेरित करने हेतु उन्हें ‘पोषण शपथ’ दिलाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य माताओं और बच्चों के पोषण के लिए और अधिक जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर सकें. डीग में मंच संचालन वरिष्ठ सहायक उमेश चंद प्रजापति द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति नगर डॉ आरिफ खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवी सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जगदीश प्रसाद, विकास अधिकारी डीग जतन सिंह, सीडीपीओ कुम्हेर महेंद्र अवस्थी, सीडीपीओ डीग इंदु सक्सेना, सीडीपीओ नगर योगिता शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं भारी मात्रा में आंगनवाड़ी बहनें मौजूद रही.

Advertisements
Advertisement