मौत के बाद बवाल: 200 के झगड़े में हत्या, फिर शव लेकर हाईवे पर अराजकता

गोंडा : जिले मे200 रुपये के मामूली विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई। जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों ने गुस्से में चलती एंबुलेंस से ही शव को सड़क पर गिरा दिया और लखनऊ-गोंडा हाईवे जाम कर दिया। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया और पुलिस-प्रशासन को हालात काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

हंगामे की आशंका थी पहले से
सोमवार शाम करीब 6 बजे जब मृतक हृदयलाल का शव एंबुलेंस से बालपुर बाजार पहुंचा, तो करनैलगंज, नगर कोतवाली, परसपुर और देहात कोतवाली की पुलिस पहले से तैनात थी. बावजूद इसके, परिजनों ने चकमा देते हुए चलती एंबुलेंस से शव नीचे फेंक दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बवाल मचा दिया.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, कड़ी कार्रवाई की मांग
हंगामे के दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तत्काल शव को सम्मानपूर्वक सड़क से हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। परिजनों को समझा-बुझाकर शव को गांव पहुंचाया गया, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई.

क्या है मामला?
1 अगस्त को लक्ष्मणपुर जाट गांव में हृदयलाल और उसके पड़ोसी के बीच शराब के नशे में कहासुनी और मारपीट हुई थी। घायल हृदयलाल को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना की FIR पहले ही दर्ज हो चुकी थी। पुलिस ने अब तक चार नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है.

वायरल वीडियो और पुलिस की प्रतिक्रिया
चलती एंबुलेंस से शव गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय ने कहा.

“मृतक के परिजनों ने बहकावे में आकर हाईवे बाधित करने की मंशा से शव को एंबुलेंस से गिराया.हमने स्थिति को संभालते हुए शव को सड़क से हटवाया और अंतिम संस्कार कराया। चार आरोपी हिरासत में हैं, जांच जारी है.”

 

वही चलती एंबुलेंस से शव को नीचे फेंकने को लेकर वायरल वीडियो के मामले में अब पुलिस का ऑफिशियल बयान सामने आया है। क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय ने बताया कि 1 अगस्त को शाम 6:00 बजे लक्ष्मणपुर जाट मृतक हृदय लाल को शराब के नशे में उनके पड़ोसी द्वारा गाली दी जा रही थी.

 

इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई थी हृदय लाल के परिजनों की तहरीर पर देहात कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था.बेहतर इलाज के लिए हृदय लाल को लखनऊ भेजा गया था जहां आज सुबह 4:00 बजे उनकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पंचायतनामा के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को एंबुलेंस के माध्यम से घर पर लाया जा रहा था.

 

कुछ लोगों के बहकावे में आकर के राष्ट्रीय राजमार्ग गोंडा लखनऊ हाईवे को बाधित करने की मंशा से एंबुलेंस में उपस्थित मृतक के परिजनों द्वारा चलती एंबुलेंस से मृतक के शव को नीचे उतारने की कोशिश की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तत्काल मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा कार्रवाई करते हुए मृतक हृदय लाल के शव को साथ ससम्मान सड़क से हटाया गया मृतक के परिजनों को समझाते बुझाते हुए मृतक का शव घर लाया गया। जहां मृतक का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है सभी चार नामजद आरोपियों को देहात कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है पूरे मामले में जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement