Uttar Pradesh: अमेठी-सुलतानपुर और जिला अंबेडकरनगर के ड्रग इंस्पेक्टर ने SDM अमेठी और स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में मारा छापा

 

अमेठी कस्बे में अवैध रूप से दवाओं के बड़े भंडारण की जानकारी मिलने पर सहायक आयुक्त औषधि विभाग अयोध्या मंडल के निर्देश पर अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और अमेठी के ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम एसडीएम अमेठी की उपस्थिति में छापेमारी किया. किंतु शिकायत में निर्दिष्ट मकान/ दुकान का कोई भी मलिक लगभग 1 घंटे तक सामने नहीं आया. इसके बाद टीम ने मकान/दुकान को शील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है.

मंगलवार को दोपहर बाद औषधि विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने अमेठी कस्बा पहुंचकर गांधी चौक के पास चाणक्यपुरी गली में स्थित एक मकान पर छापा डाला. यह छापा एसडीएम अमेठी आशीष कुमार सिंह तथा स्थानीय पुलिस टीम की उपस्थिति में डाला गया. किंतु छापे के दौरान मकान/दुकान का ताला नहीं खुला. 1 घंटे से अधिक यह टीम इंतजार करती रही. लेकिन अंत में चाबी ना मिलने पर छापेमारी करने आई टीम ने गेट पर लगे ताले को शील करते हुए गेट पर नोटिस चस्पा करके बैरंग ही वापस लौट जाना पड़ा.

ड्रग इंस्पेक्टर अमेठी कमलेश मिश्र ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर 31 जुलाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें यह बताया गया था कि एक गोदाम में अवैध रूप से भंडारित दवाएं मौजूद हैं. उसका लोकेशन पब्लिक पैथोलॉजी के बगल बताया गया था. इसी सूचना पर आज हम लोग आए. अवैध रूप से संचालित करने वाले फर्म के मालिक मौजूद नहीं मिले. बगल के दुकानदार ने बताया कि यह मेरा है लेकिन वह भी बाद में मुकर गया कि मेरा नहीं है. भविष्य में मुझे यह किराए पर लेना है.

एसडीएम अमेठी आशीष कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है. अंबेडकरनगर के ड्रग इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह सुल्तानपुर के ड्रग इंस्पेक्टर राजीव प्रसाद तथा ड्रग इंस्पेक्टर अमेठी कमलेश मिश्र की संयुक्त टीम सहायक आयुक्त औषधि विभाग अयोध्या मंडल अयोध्या द्वारा गठित की गई थी. जिनके निर्देशन में आज कार्यवाही करने पहुंचे थे. लेकिन दुर्भाग्य बस मौके पर कोई मौजूद नहीं मिला। ऐसे में प्रतिष्ठान को शील करते हुए नोटिस चश्पा की गई है. जिसमें तीन दिनों का समय प्रतिष्ठान के मालिक को दिया गया है. ऐसे में तीन दिनों के अंदर उन्हें रिपोर्ट कर इसे खुलवाना है और जांच करवाना है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement