बकरी मर गई, रोजगार ठप हो गया – अब राहुल गांधी को कोर्ट में बुलाने की मांग!

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर मकरंदपुर निवासी सरकार आलम ने बैंक लोन एनपीए होने के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा सिविल सूट दायर कर एनपीए वसूलने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट को पत्र लिखकर गवाह के तौर पर राहुल गांधी को न्यायालय में समक्ष गवाह के तौर पर बुलाने की मांग किया.

 

थाना क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर मकनपुर निवासी सरकार आलम ने बताया वर्ष 2016 में स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा जहानाबाद से पशुपालन बकरी पालन के ₹90000 का लोन का आवेदन किया था जिस पर लोन स्वीकृत होने के उपरांत पांच बकरियां तथा एक बकरा खरीदा था जिस पर कुछ दिनों बाद पानी की एलर्जी से मवेशियों की मौत का हवाला देते हुए रोजगार ठप होने की बात बताई.

 

उन्होंने कहा जिसके चलते आर्थिक स्थिति कमजोर एवं दयनीय होने के साथ-साथ वर्ष 2017 में लोन एनपीए हो गया सरकार आलम ने शाखा प्रबंधक पर आरटीआई के द्वारा एक जानकारी मांगने से आक्रोशित होने का हवाला देते हुए कहा जिस शाखा प्रबंधक द्वारा एनपीए हुए लोन की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दिया.

 

न्यायालय के द्वारा वसूली की नोटिस मिलने की बात कही जिस पर उन्होंने बड़े-बड़े बकायदारों को लोन माफ कर एनपीए कर दिए जाने के लिए सांसद प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए मंचों व सार्वजनिक स्थलों पर भाषण का जिक्र करते हुए गरीब तथा अमीर पर भेदभाव क्यों है इसलिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को न्यायालय के गवाह के तौर पर उपस्थित होने के लिए सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट से नोटिस भेजने की मांग की है.

 

 

Advertisements
Advertisement