दीया कुमारी ने सीएम भजनलाल शर्मा को राखी बांधी:बोलीं- मैं अपना बड़ा भाई मानती हूं, मुख्यमंत्री बोले- रक्षाबंधन पर 2 दिन रोडवेज में फ्री यात्रा

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से वर्चुअल रूप से 1.21 लाख महिलाएं जुड़ीं। आंगनबाड़ी बहनों और ऑडिटोरियम में मौजूद 1200 बहनों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधी गई।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने भी सीएम को राखी बांधी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की भी घोषणा की।

दीया कुमारी बोलीं- पहली बार ऐसा कार्यक्रम

कार्यक्रम में दीया कुमारी ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी बहनों के साथ ऐसा आत्मीय कार्यक्रम किया है।

उन्होंने कहा- मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना बड़ा भाई मानती हूं। आज वो सभी बहनों का आशीर्वाद लेने और राखी बंधवाने आए हैं, इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।

दीया कुमारी ने बताया- दोनों सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में दो साल में 10% की बढ़ोतरी की गई है।

लाडो योजना और नए आंगनबाड़ी केंद्रों की घोषणा

दीया कुमारी ने बताया कि बेटी के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए की सेविंग योजना ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू की गई है। इसके साथ ही 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं और पुराने भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा- हर महिला, हर बच्ची तक योजना पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। महिलाओं से जुड़ी हर योजना को घर-घर तक पहुंचाने में आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की घोषणा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह केवल रक्षाबंधन नहीं, बहनों के आत्मसम्मान का पर्व है। उन्होंने कहा- आज मुझे डेढ़ लाख बहनों का आशीर्वाद मिला है। आंगनबाड़ी बहनें समाज में मां की तरह सेवा कर रही हैं।

उन्होंने सावन महीने को बहनों के लिए विशेष बताया और कहा कि यह महीना बहनों के मन में प्रेम और उल्लास लाता है। “हर बहन का दिल करता है कि भाई के घर जाए, रक्षाबंधन मनाए।

ऐसे में सरकार ने तय किया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में रोडवेज की बसों में दो दिन फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

आंगनबाड़ी बहनों के काम की सराहना

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में रहने वाली महिलाएं केवल अपने परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का पोषण कर रही हैं। वो सुबह खेत में काम करती हैं, घर संभालती हैं, बच्चों को खाना खिलाती हैं और फिर सेवा कार्य में लग जाती हैं।

परिवार चलाने के लिए सबकुछ करती हैं। हम बहनों की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर पहुंच रही हैं।

बहनों को आर्थिक मजबूती देने के लिए मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की गई है। इससे प्रदेश की 1 लाख 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा।

2000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे

उन्होंने बताया कि राज्य में 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं और 2000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, बैठने और खेल-कूद की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

इसके अलावा 50 करोड़ रुपए आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी बहनों से कहा- आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है। यह भरोसे का पर्व है और आपकी सुरक्षा, सम्मान व सुविधा हमारी प्राथमिकता है।

Advertisements