Bihar: रजौन में पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत, गांव में मचा कोहराम

बांका:  जिले के रजौन थाना क्षेत्र के कैथा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान मिथिलेश दास की बेटी प्रेमलता कुमारी के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार, मासूम प्रेमलता अपने घर के पास खेल रही थी.थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने उसे आसपास नहीं देखा तो उन्होंने पहले आवाज लगाकर पुकारा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद सड़क किनारे बने एक पानी भरे गड्ढे में बच्ची डूबी हुई मिली.

परिजन बच्ची को तत्काल रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही डॉक्टरों ने बच्ची की मौत की पुष्टि की, परिजन बेसुध होकर बिलखने लगे. माता-पिता अपनी मासूम बच्ची के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. यह दृश्य देख अस्पताल में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं.

घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई है.इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल की बारिश के कारण सड़क किनारे बने गड्ढे में पानी भर गया था, जो इस हादसे का कारण बना. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं टाली जा सकें.

Advertisements