औरंगाबाद: अपराध की योजना बना रहा शख्स हथियार समेत गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

औरंगाबाद: एसटीएफ और हसपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरूप अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मामले में दो फरार है. गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के बख्तीयारपुर गांव की है, जहां से 57 वर्षीय गिरजा पासवान को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक देसी थर्नेट, दो लोहे का बैरल जैसा दिखने वाला पाईप एवं लोहा का दो लॉकर बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो व्यक्ति फरार हो गए. इसके पास से थर्नेट सहित लोहे की अन्य समान बरामद किया गया है. पूछाताछ में पता चला कि मामले में दो अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसका पुलिस तलाश कर रही है. फरार व्यक्तियों में बख्तीयारपुर गांव निवासी रौशन विश्वकर्मा और जितेश विश्वकर्मा शामिल है.

साथ ही इनका अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाएं जाने को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी.

Advertisements