बहराइच: घर के शौचालय के अंदर छुप कर बैठा था विशालकाय मगरमच्छ, देखकर लोगों के उड़े होश…देखिए रेस्क्यू की वीडियो

बहराइच: जिले के नानपारा तहसील क्षेत्र स्थित भोपतपुर बेलवा गांव में बीती देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर में घुस गया. लगभग 15 फीट लंबे इस मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गये. सूत्रों के अनुसार, रात करीब एक बजे गांव निवासी बफाती के घर में अचानक मगरमच्छ घुस आया. मगरमच्छ सबसे पहले घर के शौचालय में घुसा. अंधेरे और लगातार हो रही बारिश के बीच, बफाती के परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग भी जाग गये. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगातार बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन वन विभाग की टीम ने हार नहीं मानी. कड़ी मशक्कत के बाद आज मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया.

 

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गांव में भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जो इस विशालकाय मगरमच्छ को देखने के लिए उत्सुक थे. जब वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया, तब लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़कर गायघाट स्थित सरयू नदी में ले गई, जहां उसे सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन दरोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक कमलेश, ऋषिपाल, वनकर्मी छोटकन और जाबिर सहित कई श्रमिकों ने भाग लिया. अभियान का नेतृत्व नानपारा के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता ने किया.

Advertisements