Bihar: मीठापुर बाईपास चेकपोस्ट पर पकड़े गए 3 संदिग्ध, 55 लाख रुपए बरामद, हवाला की आशंका

पटना:  राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीठापुर बाईपास चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ₹55 लाख नकद बरामद किए गए हैं, जिसकी स्पष्ट जानकारी यह लोग नहीं दे पा रहे हैं.पकड़े गए तीनों आरोपी –दर्शन, निलेश और कन्नू, गुजरात के पाटन जिले के निवासी हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ओला कैब बुक कर बोरिंग रोड, नेहरू नगर रोड नंबर 4 में किसी व्यक्ति को रकम देने जा रहे थे। यह रकम कथित रूप से हवाला से जुड़ी बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 70 फीट रोड से ओला में सवार होकर पैसे की डिलीवरी देने जा रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान पकड़ में आ गए. पूछताछ में तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि वह दो दिन पहले पटना आया, तो कोई 20 दिन पहले. सभी भिन्न-भिन्न जानकारी दे रहे हैं, जिससे उनकी गतिविधियों पर और संदेह गहरा गया है.तीनों ने यह भी बताया कि वे सुरेश नाम के व्यक्ति को पैसे देने जा रहे थे, लेकिन उसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए.

पुलिस ने इस संबंध में सनहा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है. आयकर विभाग की टीम अब इस मामले की जांच करेगी.पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन से हवाला से जुड़े कुछ साक्ष्य भी मिले हैं.फिलहाल तीनों से जक्कनपुर थाना में पूछताछ की जा रही है और पुलिस उनसे पैसों के स्रोत का हिसाब मांग रही है. खबर लिखे जाने तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया था.

Advertisements
Advertisement