मध्य प्रदेश में अभी मानसून ब्रेक जैसे हालात, तीन-चार दिन बाद फिर शुरू होगी बारिश

मानसून द्रोणिका हिमालय के तराई क्षेत्र के आसपास पहुंच गई है। साथ ही कोई प्रभावी मौसम प्रणाली भी सक्रिय नहीं है। इस वजह से अभी दो-तीन दिनों तक मानसून ब्रेक जैसी स्थिति बनी रह सकती है। साथ ही दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आठ अगस्त के बाद एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रीवा में पांच और सतना में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरपुर, खेरी, वाल्मीकि नगर से होते हुए हिमाचल की तराई में अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है।

भारी बारिश की संभावना नहीं

उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो दक्षिणी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, और गुजरात से होकर गुजर रही है। किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन वातावरण में नमी रहने के कारण कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं। धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अभी तीन-चार दिन तक बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। आठ अगस्त को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खरगोन में 25.6, ग्वालियर में 24.5, दतिया में 14.3, मलाजखंड में 6.8, खजुराहो में 5.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

Advertisements