Bihar: गांधी मैदान के पास तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, शराब पार्टी कर रहे युवक फरार, एक गिरफ्तार

पटना:  राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठी वृद्ध महिला को कुचल दिया. हादसा गेट नंबर 5 के पास हुआ, जहां कार में सवार 4 से 5 युवक शराब पार्टी कर रहे थे. घटना के बाद कार हाई स्पीड में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से आती हुई पलट गई.र पलटने के बाद उसमें सवार युवक बाहर निकलकर भागने लगे. हालांकि,एक आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान विशाल भदौरिया के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को PMCH अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

गांधी मैदान एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि कार में चार युवक सवार थे, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ में विशाल ने बताया कि वे आज ही पटना पहुंचे थे और कार के अंदर ही शराब पार्टी कर रहे थे। उसके तीन साथी – निखिल कुशवाहा, संजू भदौरिया और आशीष भदौरिया मौके से फरार हो गए हैं.

बताया गया कि तीनों फरार युवक पढ़ाई कर रहे छात्र हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह घटना पटना शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और लापरवाह ड्राइविंगको लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

Advertisements
Advertisement