बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से नाराजगी जताते हुए अलग तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी की पुरानी बिल्डिंग (पुराना हाईकोर्ट भवन) स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। कर्मचारियों की सेवा बहाली और पदोन्नति जैसे कई मांगे रखी।
इस अनुष्ठान में विश्वविद्यालय के अलग-अलग महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति पाठ और आरती की। छात्रों ने अटल विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों – छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।
यूनिवर्सिटी की अनियमितताओं पर किया ध्यान आकर्षित
पूजा के दौरान जयश्री राम के जयकारे लगते रहे। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। हाल ही में एलुमनी एसोसिएशन के सचिव और छात्र नेता सूरज राजपूत तथा एनएसयूआई नेता लक्की मिश्रा ने कुलपति को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में चल रही अनियमितताओं पर ध्यान आकर्षित किया था।
छात्रों की ये है मांग
कुलपति को सौंपे गए पत्र में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा बनाए रखने और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को समयानुसार पदोन्नति देने की मांग प्रमुख है। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 35 सुरक्षा कर्मी और लगभग 14-15 सफाई कर्मी कार्यरत हैं।
छात्र नेताओं ने नई कंपनी में होने वाली सभी भर्तियों और कर्मचारियों के भुगतान को पारदर्शी रूप से विश्वविद्यालय के नियमों के अनुरूप करने की भी मांग की है।
साथ ही विश्वविद्यालय को समर्पित रूप से सेवाएं दे रहे चतुर्थ श्रेणी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को समयानुसार पदोन्नत करने की मांग भी रखी गई है।