Uttar Pradesh: रायबरेली में अखिलेश की पीडीए पाठशाला चलाने पर सपा नेता पर हुई कार्रवाई से भड़के सपाई

रायबरेली: डलमऊ तहसील क्षेत्र में समाजवादी छात्र सभा द्वारा आयोजित पीडीए पाठशाला पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. गरीब बच्चों को शिक्षा देने के इस प्रयास को पुलिस ने कानून व्यवस्था के उल्लंघन के रूप में देखा और छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शुभम यादव पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर दी.

जानकारी के अनुसार, शुभम यादव डलमऊ क्षेत्र के एक गांव में गरीब बच्चों के लिए पीडीए पाठशाला नाम से शैक्षिक सत्र चला रहे थे. इसी दौरान डलमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल को इस आयोजन की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुभम यादव को हिरासत में लेकर 151 के तहत उनका चालान कर दिया. जैसे ही इस कार्रवाई की खबर समाजवादी कार्यकर्ताओं को मिली, तहसील परिसर में आक्रोश फैल गया. जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डलमऊ तहसील पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध किया.

वीरेंद्र यादव ने कहा शुभम यादव सिर्फ़ उन बच्चों को पढ़ा रहे थे जो आर्थिक रूप से पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते. वह लोहिया डर्बो की परिकल्पना के तहत समाजवादी विचारधारा से प्रेरित होकर सेवा कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने गलतफहमी में उन्हें अपराधी समझ लिया, जो निंदनीय है. इस मौके पर प्रदीप तिवारी, अखिलेश यादव, नीरज यादव, मेराज सम्स, फईम खान, जोशी यादव, शिव बालक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे. कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया शुभम यादव का चालान धारा 151 में किया गया है.

Advertisements
Advertisement