Bihar: जर्जर दीवार गिरने से पांच मासूम बच्चे मलबे में दबे, दो की हालत नाजुक, गांव में मचा हड़कंप

शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मेसोढा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच मासूम बच्चे जर्जर दीवार गिरने से मलबे में दब गए. सभी बच्चे 5 से 6 वर्ष की उम्र के हैं और उस समय दीवार पर चढ़कर बंदर देखने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान दीवार अचानक ढह गई, जिससे बच्चे मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रामबाबू गुप्ता ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन बेसुध हो गए.

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक है, जबकि तीन अन्य का इलाज सामान्य वार्ड में चल रहा है.चिकित्सक लगातार सभी घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीवार की हालत काफी जर्जर थी और वर्षों से उसकी मरम्मत नहीं की गई थी. इसी कारण थोड़े से भार में ही दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ.

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग बच्चों की जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर भवनों की जल्द जांच कराकर ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.फिलहाल, प्रशासन की ओर से हादसे की जांच जारी है और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया गया है.

Advertisements