माउंट आबू घूमने जा रहे बाइक सवार पर्यटकों को बनाया निशाना, हमलावरों ने दिनदहाड़े लूट के इरादे से किया हमला…घायल युवक की मौत

सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के माउंट आबू रोड जाने वाले मार्ग के शनि देव मंदिर पर आज एक खौफनाक घटना सामने आई. जहां गुजरात से माउंट आबू घूमने जा रहे बाइक सवार दो पर्यटकों के साथ दिनदहाड़े बाइक सवार करीब चार बदमाशों ने मिलकर लूट के इरादे से बाइक के पीछे बैठे एक पर्यटक पर अचानक बदमाशों ने धारदार छुरी से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह मौके पर लहुलवान हो गया वही उसका साथी भी घायल हो गया और हमलावर मौके से लूट की वारदात करने के बाद बाइक की चाबी और मोबाइल लेकर फरार हो गए.

घायल युवक को तत्‍काल अबू रोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान गुजरात के धनसा शहर निवासी के रूप में की जा रही है. पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पुलिस ने मृतक की पहचान गुजरात के हड़ता धानेरा निवासी हितेश चौधरी के रूप में मृतक की पहचान की और उसके बाद घटना को लेकर परिजनों को सुचना दी परिजनों के आबूरोड पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी वही हमलावरों के द्वारा की गई वारदात के बाद पुलिस ने मौके से फरार सभी बदमाशों का घटना के बाद पीछा किया जहां पुलिस के ने माउंट आबू के जंगलों और आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं.

यह घटना पुलिस-प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि बीते एक सप्ताह में इस मार्ग पर तीन से चार बार इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके, सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और वे पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं से माउंट आबू जैसे पर्यटन स्थल की छवि धूमिल हो रही है और पर्यटकों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बार क्या कड़े कदम उठाता है या फिर यह मामला भी पहले की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा. घटना के बढ़ते आक्रोश को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल से भी लोगों ने वारदात पर अंकुश लगाने की मांग की है.

 

Advertisements
Advertisement