RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है. रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया. माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर तमाचा मारा किया. यह पूरी घटना कैमरा में कैद हो गई.
दरअसल, जिस समय मौर्य के स्वागत के लिए लोग उन्हें माला पहनाने लगे, तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और उसने मौर्य के सर पर मारा. हालांकि, तमाचा स्वामी प्रसाद को छट कर कार्यकर्ता को लगा. नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट में इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी भी खून से लाल हो गई.
मौर्य ने योगी सरकार पर साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर हमला बोला. मौर्य ने कहा, योगी सरकार के गुंडे है करणी सेना के लोग. करणी सेना के लोग सजातीय होने का लाभ ले रहे करणी सेना के लोग. लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य रुके थे. तभी मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे में यह घटना सामने आई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक भीड़ के बीच घुसकर मौर्य पर हमला करने का मौका तलाश करता है. बॉडी गार्ड की नजर से बचकर मौका मिल जाने पर उनके सिर पर तमाचा मारता है. हमला करने के फौरन बाद युवक मौके से फरार होने की कोशिश करता है लेकिन कार्यकर्ता उसे पकड़ लेते हैं और सबक सिखाते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य सुरक्षित
स्वामी प्रसाद मौर्य इस हमले के बाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं. युवक ने उन्हें पीछे से सिर पर तमाचा मारा, जो उन्हें हलका सा लगा और कार्यकर्ता को लग गया. हालांकि, हमले में मौर्य को किसी तरह की चोट नहीं आई है. युवक को फौरन पकड़ लिया गया. बॉडी गार्ड और कार्यकर्ता हमला होने के बाद युवक की तरफ लपकें और उसे पकड़ कर मारा गया.