लखीमपुर में मीटरगेज ट्रेनें 31 अगस्त तक बंद! बाढ़ के कहर ने रोकी रफ्तार

लखीमपुर खीरी :  जिले में मैलानी-नानपारा के बीच संचालित मीटरगेज ट्रेनों का संचालन 31 अगस्त तक बंद रहेगा.इस संबंध में रेलवे स्टेशन की समय-सारिणी के बोर्ड पर नोटिस चस्पा किया गया है.बता दें कि लगातार बारिश होने के बाद जिले में अब बाढ़ के हालात बन गए हैं। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है.

 

 

मैलानी-नानपारा मीटरगेज खंड के भीरा और पलिया कलां स्टेशनों के बीच वनबसा बैराज से रिलीज किया गया पानी रेलपथ के आर-पार रिसाव कर जाने लगा था.सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद कर बचाव कार्य शुरू करा दिया.पूर्व में 10 अगस्त तक रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद करने की विज्ञप्ति जारी की थी, लेकिन अब यहां रेलवे स्टेशन पर चस्पा किए नए नोटिस में ट्रेन संचालन 31 अगस्त तक बंद रहने की बात लिखी गई है.

 

 

मैलानी-नानपारा मार्ग पर पिछली 30 जून से ट्रेन का संचालन बंद है.पहले सात जुलाई, फिर 14 जुलाई, 27 जुलाई और फिर दस अगस्त तक संचालन बंद रहने की सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई थी.

यात्री परेशान, दोगुना देना पड़ रहा किराया

एक माह से भी अधिक समय से मैलानी से नानपारा के बीच ट्रेनें बंद होने से यात्री परेशान हैं.मजबूरन उन्हें बसों से ट्रेन की अपेक्षा कई गुना अधिक किराया खर्च कर धक्के खाते हुए जोखिम भरा सफर कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है.क्षेत्रवासियों ने अतिशीघ्र इस मार्ग पर रेल संचालन पुन: बहाल करने की मांग की है.

Advertisements