Elvish Yadav Case: सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक

Elvish Yadav Snake Bite Case: फेमस इंडियन यूट्यूबर और सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है. रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में उनका नाम आया था और उनके खिलाफ केस चल रहा था. अब इस मामले में उन्हें सुप्रिक कोर्ट की ओर से राहत मिली है. एल्विश यादव के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है. याचिका में सांप के जहर के मामले में आरोपपत्र और आपराधिक कार्यवाही को चुनौती दी गई है.

मामले की बात करें तो ये साल 2024 नवंबर का है. इस दौरान नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत उनके कुछ साथियों पर रेव पार्टी में अवैध तरीके से सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. सुनवाई के दौरान एल्विश यादव ने खुद को बेकुसूर बताते हुए कहा था कि उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है. इसके बाद एल्विश यादव इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली थी.

इसके बाद एल्विश यादव ने इस मामले में सुप्रिम कोर्ट में याचिका जारी करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ गलत आरोप लगाए गए हैं. अब उनकी इसी याचिका पर सुप्रिम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. तब तक के लिए इस केस में निचली अदालत में मामले की सुनवाई नहीं होगी.

एल्विश यादव ने जीते हैं कई सारे टीवी शोज

एल्विश यादव की बात करें तो वे सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर हैं और यूथ के बीच उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने सबसे पहले सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था और वे इस शो के विनर रहे थे. इसके बाद से वे प्लेग्राउंड सीजन 4, लॉफ्टर शेफ और एमटीवी रोडीज जैसे शो अपने नाम किए हैं. इसके अलावा वे इस दौरान कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज का भी हिस्सा रहे हैं.

Advertisements