Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: अमेठी में प्यार में दरार या वहशीपन? पति ने पत्नी की ली जान…

अमेठी: जामो थाना क्षेत्र के फत्ते का पुरवा गांव में 31 जुलाई की रात एक महिला की निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने महज कुछ दिनों में कर दिया. खेत में मिला महिला का शव और घटनास्थल से बरामद सेविंग ब्लेड ही पुलिस को कातिल तक पहुंचाने में अहम कड़ी साबित हुआ. चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पति ने ही की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ब्लेड भी बरामद कर लिया है.

01 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा गांव के बाहर खेत में एक महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतका की पहचान इलाइची देवी (45 वर्ष) पत्नी दादू मंगता के रूप में हुई.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में जांच शुरू हुई. शव के पास से एक सेविंग ब्लेड का रैपर (Kleen Shave Premium Stainless) मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के दुकानदारों से पूछताछ की.

गौरा चौराहे पर दुकानदार सुशील कुमार ने बताया कि 31 जुलाई की शाम को दादू मंगता ने पान, सुपारी, गुटखा और एक ब्लेड खरीदी थी. वहीं, पास में रहने वाले धर्मेन्द्र मंगता ने बताया कि उसने रात में दादू को अपनी पत्नी के पीछे-पीछे जाते देखा था, लेकिन लौटते समय वह अकेला था.

जांच के दौरान मृतका के पति के बयान विरोधाभासी निकले. उसने दावा किया था कि पत्नी बाजार गई थी, जबकि सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों ने साबित कर दिया कि महिला घर से ज्यादा दूर नहीं गई थी.

पुलिस हिरासत में पूछताछ में दादू मंगता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद जब वह उसे रोकने गया तो विवाद बढ़ गया। इसी दौरान उसने पहले महिला को जमीन पर गिराया, फिर घुटना सीने पर रखकर उसे बेहोश किया और जेब से निकाले ब्लेड से उसका गला रेत दिया.

हत्या के बाद शक न हो, इसके लिए उसने ब्लेड को घटनास्थल से कुछ दूर छिपा दिया और चुपचाप डेरे में लौट आया. अगले दिन भी उसने पुलिस को सूचना नहीं दी, बल्कि अंतिम संस्कार की तैयारी की बात कहने लगा। लेकिन गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ब्लेड बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement