Left Banner
Right Banner

मेरठ: ‘मां अपने प्रेमी से जबरन मेरी शादी करा रही’, नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किशोरी का कहना है कि मां जबरन उसकी शादी 45 साल के अधेड़ शख्स फिरोज से कराना चाहती थी. जब उसने विरोध किया तो मां ने तीन दिन तक उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान फिरोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. किशोरी ने बताया कि 2010 में उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से फिरोज का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ. किशोरी का आरोप है कि मां और फिरोज के बीच अवैध संबंध हैं और अब मां उसी से उसकी जबरन शादी कराना चाहती है.

थाने पहुंचकर किशोरी ने मां पर लगाए गंभीर आरोप

किशोरी ने बताया कि जब उसने मना किया तो उसे पीटा गया और फिरोज के साथ कमरे में बंद कर दिया गया. किसी तरह वह जान बचाकर अपनी बड़ी बहन के पास पहुंची. बहन को पूरी घटना बताई और फिर दोनों एसएसपी ऑफिस पहुंचे.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़िता के साथ आई बड़ी बहन ने बताया कि यह घटना 12 तारीख की है और थाना पुलिस से पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बहन ने आरोप लगाया कि मां अपनी नाबालिग बेटी की जिंदगी बर्बाद कर रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

Advertisements
Advertisement