नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगों में ही गिरफ्तार करने की रची गई थी साजिश, इसलिए गढ़ा गया भगवा आतंकवाद का नैरेटिव: सुधीर मुनगंटीवार

महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता सुधीर मुनगंटीवार ने मालेगांव ब्लास्ट केस को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी गुजरात दंगो में ही गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी. इसीलिए भगवा आतंकवाद का नैरेटिव गढ़ा गया. उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. सुधीर ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस की पोल खोल दी.

सुधीर मुनगंटीवार ने साध्वी प्रज्ञा के लिखित बयान और खुलासों पर कहा कि ये बात सही है कि गुजरात दंगों के मामले में नरेंद्र मोदी को फंसाने की साजिश थी. उन्हें सीबीआई के दफ्तर में 9 घंटे तक बैठाकर रखा जाता था. पूरी प्लानिंग की गई थी, सिर्फ एक धर्म के लोगों को खुश करने के लिए इस नैरेटिव को गढ़ा गया था.

कहीं न कहीं वो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, यही उसका प्रमाण

उन्होंने कहा कि कर्नल पुरोहित अगर कह रहे हैं कि एनसीपी (एस.) के अध्यक्ष शरद पवार ने धमाके के पहले ही हिंदू आतंकवाद का शब्द प्रयोग किया था तो इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि 90 के दशक में हुए मुंबई के बम ब्लास्ट मामले में वो मुख्यमंत्री थे. उन्होंने ये रिकॉर्ड पर बोला है कि उन्होंने एक मुस्लिम बहुल इलाके में बम धमाके की बात झूठ बोली थी क्योंकि उससे धार्मिक संतुलन बना रहे. कहीं न कहीं वो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, यही उसका प्रमाण है.

अपने गिरेबान में झांके तो कई ऐसी नियुक्तियां मिलेंगी

इसके साथ ही उन्होंने आरती साठे की नियुक्ति पर भी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, एनसीपी (एस) नेता रोहित पवार ने आरती अरुण साठे की नियुक्ति पर सवाल उठाया था. इसमें बीजेपी पर न्यायपालिका में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था. इस पर जवाब देते हुए बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि रोहित पवार को इस बात का ज्ञान होना चाहिए ये नियुक्तियां न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया में शामिल लोगों द्वारा की जाती हैं.

पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा किइसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं. अगर अपने गिरेबान में झांके तो आपको कांग्रेस सरकार में कई ऐसी नियुक्तियां मिलेंगी, जिनमें उनके नेता शामिल हैं. इसलिए विपक्ष इस मामले में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisements