अजमेर में कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा ने शादी का झांसा देकर सब इंस्पेक्टर पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा है। मामले की जांच क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह कर रहे है।
क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया- पीड़िता ने शिकायत देकर उत्तर प्रदेश में कार्यरत सब इंस्पेक्टर पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर फंसाया
23 साल की पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अप्रैल 2025 में उसकी सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से पहचान हुई थी। युवक ने खुद को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताया था। उसने अपनी प्रोफाइल पर भी पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत होना बता रखा था।
दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। कुछ समय बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों अजमेर के एक होटल में मिले थे। होटल के कमरे में आरोपी ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की। वह वापस अपने जाने लगी तो आरोपी ने माफी मांगी। उसके बाद शादी करने का झांसा देकर रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अश्लील फोटो-वीडियो खींचकर ब्लैकमेल किया।
खुद को पुलिस में होने का रौब दिखाकर परेशान किया। आरोपी के परिवार वालों ने भी शादी करने से मना कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि वह उत्तर प्रदेश का थानेदार है। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी। आरोपी वर्तमान में नोएडा में पदस्थापित है।