रायपुर रेल मंडल 31 स्टेशनों पर लगाएगा 65 ATVM:मैनुअल टिकट काउंटर पर लोड कम करने 1 करोड़ खर्च होंगे, यात्रियों का बचेगा समय

रायपुर रेड मंडल के स्टेशनों में मैनुअल टिकट काउंटर पर लोड कम करने रेलवे करीब 1करोड़ खर्च 65 नई ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM) लगाएगा। रेलवे ने इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। अलग-अलग डिपार्टमेंट में खर्च का ब्योरा मांगा गया है। डिटेल्स मिलने के बाद ग्राउंड पर काम शुरू किया जाएगा।

इस समय ATVM की सुविधा 11 स्टेशनों पर

वर्तमान में 11 स्टेशनों पर 19 ATVM मशीनें लगी हुई हैं। नई मशीनों के इंस्टालेशन के लिए रेलवे ने 31 स्टेशनों की लिस्ट तैयार की है। सभी 65 मशीनों को निजी हाथों में सौंपा जाएगा। इसके लिए एसएनटी डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिकल, ईएनजी सहित अन्य डिपार्टमेंट से लगने वाले खर्च का डिटेल मंगाया है।

एक मशीन का खर्च एक लाख पचास हजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मशीन का खर्च लगभग एक लाख पचास हजार के करीब आता है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 65 मशीनों पर 97 लाख 50 लाख से अधिक खर्च हो सकते हैं। दरअसल, रेलवे डिजिटलीकरण को बढ़ाने के लिए स्टेशन के अंदर, प्लेटफॉर्म, पार्किंग कुछ चुनिंदा जगहों पर ATVM मशीनें लगाएगा।

इससे न केवल मैनुअल काउंटर पर लोड कम होगा, बल्कि यात्रियों को भी सहूलियत होगी।

Advertisements
Advertisement