बहराइच में विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान: कुछ साल पहले ही हुआ था विवाह, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

बहराइच: जिले के खैरीघाट क्षेत्र में आज एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका पाया गया. पुलिस ने बताया कि धनवा राजा गांव निवासी राजकुमार लोधी की पत्नी पुष्पा देवी (26) का शव उनके घर के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतका का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस को घटना की सूचना मृतका के भाई अखिलेश लोधी ने दी. अखिलेश लोधी ने बताया कि उन्हें अपनी बहन की मौत की जानकारी ससुराल वालों से नहीं मिली, बल्कि गांव के अन्य लोगों से पता चला. उन्होंने इस मामले में संदेह जताया है. सूचना मिलते ही खैरीघाट थाने के उप निरीक्षक रामदयाल गिरी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. खैरीघाट के थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisements