कोरबा: 2 अगस्त 2025 को जिला जेल कोरबा से चार आरोपी थाना सिविल लाइन के आरोपी दशरथ सिदार, चौकी राजगामार से आरोपी राजा कंवर, थाना बालको से आरोपी सारण सिक्कू और थाना श्याम से आरोपी चंद्रशेखर राठिया चारों आरोपियों को पॉस्को एक्ट के धाराओं के तहत विभिन्न दिनांक में जेल दाखिल किया गया था. उक्त चारों बंदी कोरबा जेल की निगरानी को भेदते हुए फरार हो गए थे. ये सभी आरोपी पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में विचाराधीन बंदी थे. घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुभवी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं साइबर सेल के सदस्यों को शामिल करते हुए आठ निरीक्षक एवं 50 आरक्षकों का दो टीम बनाया गया. पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश करने कोरबा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में लगातार दबिश दी गई.
पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पता बताने वाले व्यक्ति को 10000 का इनाम का घोषणा किया गया था. आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम पुलिस विभाग की तरफ से गोपनीय रखा जाएगा. फरार आरोपियों के पता तलाश में तकनीकी विश्लेषण, गुप्त सूचना एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से कोरबा पुलिस को तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया, जिनमें सरना सिंकु, पिता शंकर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी लालघाट, मुंडा मोहल्ला, थाना बालको, जिला कोरबा और राजा कंवर, पिता टीकाराम कंवर, उम्र 22 वर्ष, निवासी भुलसीडीह, चौकी राजगामार, जिला कोरबा शामिल है. दोनों को कोरबा पुलिस की विशेष टीम द्वारा रायगढ़ जिले में सुनियोजित घेराबंदी कर पकड़ा गया. वहीं, एक अन्य आरोपी को कोरबा शहर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान दशरथ सिदार, पिता प्रताप सिंह सिदार, उम्र 19 वर्ष, निवासी पूरी बाहर, नीचे मोहल्ला, रामपुर, थाना सिविल लाइन, कोरबा के रूप में हुई है.
इन तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. पुलिस की विशेष टीम चौथे फरार आरोपी चंद्रशेखर राठिया की तलाश में सतत कार्यरत है और शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की संभावना है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उक्त आरोपियों में से एक की प्रेमिका बार-बार पुलिस को गुमराह कर रही थी तथा जान बूझकर भ्रामक जानकारी देकर फरारी में सहयोग कर रही थी. उसके विरुद्ध भी कोरबा पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.