मऊगंज में चोरी की बड़ी वारदात: घर से 7 लाख 60 हजार की नकदी उड़ा ले गए चोर, जमीन खरीदने जमा की थी पूंजी

मध्यप्रदेश: मऊगंज के वार्ड क्रमांक-3 टर्रा टोला स्थित ओवरब्रिज के पास रहने वाले रामधनी केवट उस वक्त हैरान रह गए, जब मंगलवार सुबह उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला है, कमरे का ताला टूटा हुआ है और नकदी से भरी लोहे की पेटी गायब है. चोरों ने 5 अगस्त की रात उनके घर में धावा बोलते हुए 7 लाख 60 हजार रुपए की नकदी चुरा ली और घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

रामधनी ने बताया कि उन्होंने घर के पास एक ज़मीन खरीदने के लिए यह रकम जुटाई थी. इसके लिए उन्होंने अपनी पुरानी जमीन भी बेच दी थी. सौदा तय हो चुका था, लेकिन ज़मीन मालिक की बहन की सहमति न मिलने से रजिस्ट्री रुक गई थी. उन्होंने रकम को एक लोहे की पेटी में रखकर घर में सुरक्षित समझा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

चोरी की रात रामधनी रीवा में किसी परिचित के इलाज के लिए गए थे. रात में लौटकर वे थकावट के कारण घर के पिछले हिस्से में सो गए और सामने के शटर का ताला लगाना भूल गए. इसी चूक का फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. रामधनी ने 6 अगस्त की सुबह 11 बजे मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी. केवल एक हस्तलिखित रिपोर्ट लेकर पावती दी गई है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.

रामधनी के अनुसार, पैसा दो-चार दिन में ज़मीन की रजिस्ट्री के लिए देना था, इसलिए घर में रखा था. अब सबकुछ चला गया, समझ नहीं आ रहा क्या करें. स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements