लड़की को जब प्यार होता है तो वह यही सोचती है कि उसका प्रेमी हर हाल में उसका साथ निभाएगा. लेकिन कानपुर में एक युवती के साथ ऐसा धोखा हुआ जिसे वह जिंदगीभर नहीं भूल पाएगी. महाराजपुर इलाके की रहने वाली नाबालिग लड़की की फतेहपुर के युवक से प्रेम-प्रसंग था. 9 दिन पहले वह युवक फतेहपुर से महाराजपुर आया और दोनों सरसौल बाजार में घूमने निकले. लौटते वक्त दोनों एक स्कूल की बाउंड्री के पास बैठकर बात कर रहे थे. तभी तिवारीपुर निवासी हिमांशु और उसका एक साथी वहां आए और उनका वीडियो बनाने लगे.
बदमाशों ने लड़की से किया गैंगरेप
वीडियो बनाने के बाद दोनों ने 7 हजार रुपये मांगे और धमकी दी कि नहीं देने पर वीडियो वायरल कर देंगे. युवक ने कहा कि वह पैसे ऑनलाइन भेजवा देगा लेकिन दोनों आरोपी कैश की मांग करने लगे और धमकाने लगे. प्रेमी डरकर मौके से भाग गयालड़की ने बताया कि उसे अकेला देखकर दोनों ने जबरदस्ती शुरू कर दी. पहले धमकाया, फिर पर्स से 1 हजार रुपये भी ले लिए. इसके बावजूद आरोपियों ने उसके नाक से सोने की कील भी नोच ली, जिससे खून निकलने लगा. फिर दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़िता ने महाराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस घटना पर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल और 164 बयान कराया जाएगा. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने फतेहपुर निवासी प्रेमी को भी बुलाया है और उससे भी पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि लड़की नाबालिग और प्रेमी बालिग इसलिए उसे भी वांछित अपराधी बनाया गया है. .