इंदौर से भोपाल के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा

इंदौर। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) बोर्ड की बुधवार को आयोजित बैठक में शहर में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और इंदौर से भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया।

बोर्ड ने रक्षाबंधन के अवसर पर सिटी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान करने का भी फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले राज्य शासन द्वारा इंदौर से उज्जैन, जबलपुर और अन्य शहरों के लिए एयर टैक्सी सेवा शुरू की गई थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली थी।

बोर्ड ने इंदौर से विभिन्न शहरों के लिए एसी बसों के संचालन को भी हरी झंडी दे दी। कोटा, मंदसौर होकर नीमच, जीरापुर, सोयतकलां के लिए एसी बसों का संचालन भी जल्द शुरू होगा। तय किया गया कि इंदौर से उज्जैन, भोपाल, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार, मांडू और महेश्वर के लिए जल्द ही सर्वसुविधायुक्त इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ होगा।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आगामी बसों के लिए अपार्च्युनिटी चार्जिंग स्टेशन का निर्माण पीपीपी माडल पर किया जाएगा। वहीं, तय किया गया कि शहर में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को इसी माह में विभिन्न रूटों पर शुरू किया जाएगा। डबल डेकर बसों की खरीदी भी की जाएगी।

दो इलेक्ट्रिक बस डिपो बनेंगे

ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा के तहत इंदौर को पहले चरण में 150 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी जाएगी। इन बसों के संचालन के लिए आईएसबीटी नायता मुंडला और देवासनाका पर दो इलेक्ट्रिक बस डिपो का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए वित्तीय सहायता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

अन्य राज्यों में भी शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें

इंदौर से राजकोट (वाया सूरत), रायपुर (वाया नागपुर), जयपुर, ग्वालियर, कानपुर (वाया झांसी), अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे, मुंबई, अयोध्या, वाराणसी, नई दिल्ली, दमोह, बांसवाड़ा, भुसावल और शहडोल मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए पुनः निविदा आमंत्रित की जाएगी।

Advertisements