तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने 500 से ज्यादा महिलाओं से मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है. आरोपी की पहचान शेख जॉनी के तौर पर हुई है, जो कि नलगोंडा जिले के नकीरेकल गांव का रहने वाला है. इंटरमीडिएट में फेल होने के बाद वह बेहतर जिंदगी की तलाश में 2011 में हैदराबाद आया था. कुछ समय तक निजी कंपनियों में नौकरी की, लेकिन कोविड के दौरान उसकी नौकरी चली गई.
इसके बाद उसने खुद की दुकान खोली और यूट्यूब वीडियो से मुद्रा लोन के बारे में जानकारी इकट्ठा की और फिर शुरू कर दिया धोखाधड़ी की खेल. शुरुआत में उसने एक सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी को बैंक लोन दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. इसके बाद, उसने एक नई सिम ली और हर दिन बाइक से शहर की कॉलोनियों में घूम कर महिलाओं को निशाना बनाना शुरू किया.
महिलाओं को बनाता था शिकार
जॉनी खासतौर पर उन महिलाएं को निशाना बनाता था, जो सिलाई, ब्यूटी पार्लर या छोटे व्यवसाय चलाती थीं.वह दुकानों के बोर्ड से मोबाइल नंबर निकालकर फोन करता और खुद को मुद्रा लोन एजेंट ‘हरिनाथ राव’ बताता था. उसने छोटे-मोटे कारोबार करने वाली महिलाओं को मुद्रा लोन दिलाने में मदद का झांसा देकर ठगने की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि उसने लोन दिलाने के बहाने भोले-भाले लोगों से पैसे और असली दस्तावेज लिए और फिर गायब हो गया था.
500 से ज्यादा महिलाओं से की ठगी
आरोपी अब तक 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. कई मामलों में पिछले चार सालों से फरार चल रहे शेख जॉनी की पुलिस तलाश में जुटी थी. ठगी के पैसों से आरोपी ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में फ्लैट, एक लग्जरी कार और रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदी थी. जब जब महिलाओं को लोन नहीं मिला, तो एक पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. पुख्ता जानकारी पर सेंट्रल जोन टास्क फोर्स और आईएस सदन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कार, बाइक और दो मोबाइल जब्त कि
ए गए हैं.