पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में फिर हादसा, 2 श्रद्धालुओं की मौत; कांवड़ यात्रा में हुए थे शामिल

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाममें बुधवार को कावड़ यात्रा में शामिल होने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बता दें कि इस कावड़ यात्रा का आयोजन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया है. यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से करीब पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंगलवार की भी यात्रा में शामिल होने पहुंची दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनमें से एक गुजरात और दूसरी यूपी से आई थी. अब तक इस यात्रा में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.

सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम स्थित है, जो कि भगवान शिव को समर्पित है और रुद्राक्ष वितरण के लिए भी जाना जाता है. इस पंडित प्रदीप मिश्रा की भी धाम कहा जाता है. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया, जिसमें देशभर से करीब पांच लाख श्रद्धालु शामिल हुए. इस बीच मंगलवार दोपहर भीड़ में दबने से दो महिला की मौत हो गई, जिसमें से एक की पहचान की गुजरात के राजकोट जिले में रहने वाली जसवंती बेन (56) के तौर पर हुई है.

श्रद्धालुओं की मौत

वहीं, दूसरी मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की रहने वाली संगीता गुप्ता (48) के तौर पर हुई है. बुधवार यानी आज भी यात्रा में शामिल होने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मृतकों में एक व्यक्ति का नाम चतुर सिंह (50) है, जो कि पांचवल गुजरात का रहने वाला है. वहीं, दूसरे की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाले ईश्वर सिंह (65) के रूप में हुई है. दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं.

कावड़ यात्रा में शामिल होने आए 4 श्रद्धालुओं की मौत

बताया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति की मौत होटल के सामने खड़े-खड़े गिरने से, तो दूसरे की मौत कुबेश्वर धाम में अचानक चक्कर खाकर गिरने से हुई है. बीते दो दिनों में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी हैं. साथ कईयों के घायल होने की भी सूचना है. लाखों की भीड़ और अव्यवस्था के कारण यह हदासे हुए हैं.

Advertisements