झुंझुनूं: खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदला, बेटी के छुछक कार्यक्रम में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत

झुंझुनूं: जिले के चिड़ावा कस्बे में एक पारिवारिक आयोजन के दौरान हुए हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां गम में बदल दीं. गोठ गांव के मूल निवासी व चिड़ावा के वार्ड 14 में रहने वाले सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेंद्र श्योराण की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र श्योराण हाल ही में दोहिता होने की खुशी में 3 अगस्त को एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे. बुधवार को वह अपनी बेटी के ससुराल चिड़ावा में आयोजित छुछक कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल हुए थे. कार्यक्रम में खुशी का माहौल था और राजेंद्र ने भी डीजे पर खूब डांस किया.

डांस और भागदौड़ के बाद पसीना आने पर वह थोड़ी राहत के लिए एक फर्राटा पंखे के पास जाकर बैठ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब उन्होंने पंखे की दिशा बदलने के लिए हाथ लगाया तो उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़े.
परिजन उन्हें तुरंत चुंगी नाका स्थित आरडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात होने के कारण शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. जो आयोजन खुशियों से भरा था, वह एक पल में शोक में बदल गया.

Advertisements