Bihar: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, ननिहाल जा रहा था पश्चिम बंगाल, मचा कोहराम

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के अंतर्गत हुई, जब युवक अपने ननिहाल पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जा रहा था. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले निवासी विक्की द्विवेदी के रूप में की गई है.जानकारी के अनुसार, विक्की पिछले तीन वर्षों से दिल्ली में रह रहा था और वहां एक निजी कंपनी में काम करता था. वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. कुछ साल पहले उसकी मां रेखा देवी का बीमारी के कारण निधन हो गया था, जिससे परिवार पहले से ही दुखों से जूझ रहा था.

हादसे के बाद जीआरपी को मृतक की जेब से एक डायरी मिली, जिसमें परिजनों के मोबाइल नंबर दर्ज थे. पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य आरा पहुंचे.पोस्टमार्टम के बाद विक्की का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों के अनुसार, विक्की कुछ दिनों की छुट्टी लेकर ननिहाल घूमने जा रहा था. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।.विक्की के दो भाई – विक्रम और गोलू – हैं.हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में भी शोक का माहौल है. रेलवे और पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements