बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय मजदूर अमरजीत कुमार पासवान की करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने घर के पीछे इलेक्ट्रिक मोटर चलाने गया था.मोटर चालू करते समय वह ट्रांसफार्मर की तार की चपेट में आ गया, जिससे बुरी तरह झुलस गया और वहीं गिर पड़ा.मृतक की पहचान समसा पंचायत-एक के पुरानीचक मंदा गांव निवासी अमरजीत कुमार पासवान के रूप में हुई है.परिजनों ने बताया कि अमरजीत बुधवार शाम मजदूरी का काम खत्म करके घर लौटा था. कुछ समय बाद वह मोटर चलाने गया और तभी हादसा हो गया. उसे बेहोशी की हालत में परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
अमरजीत अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. वह मजदूरी और थोड़ी-बहुत खेती करके घर का खर्च चलाता था.उसकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. देर रात कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. अमरजीत की मौत ने एक परिवार को आर्थिक और भावनात्मक रूप से गहरा आघात दिया है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा.