दमोह में महिला पर चाकू से हमला, पति और जेठ पर गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश: दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नूरी नगर की एक महिला पर बीच रास्ते में चाकू से हमला किया गया. इस हमले का आरोप खुद महिला के पति और जेठ पर लगा है. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र की है. घायल महिला तबस्सुम बानो ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी नूरी नगर में शाबिर नामक युवक से हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवादों के चलते वह पिछले एक माह से सुल्तानी मोहल्ला स्थित अपने मायके में रह रही थी.

तबस्सुम बानो ने बताया कि वह एक कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई करने जा रही थी, तभी रास्ते में उसके पति शाबिर और जेठ नौशाद ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो नौशाद ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. यह हमला उसकी कलाई पर हुआ, जिससे वह लहूलुहान हो गई. महिला का आरोप है कि उसके जेठ नौशाद अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं और जब वह इसका विरोध करती है, तो पति और परिवारजन उसे मारते-पीटते हैं.

महिला ने यह भी बताया कि उसका पति अब उसे तलाक देने की धमकी दे रहा है और इसी कारण वह मायके में रह रही थी. पीड़िता ने कुछ दिन पहले भी कोतवाली में पति और जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब दोबारा इस तरह हमला होना, सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है. घटना के बाद महिला खुद कोतवाली पहुंची, जहां से पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा.

फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement