कोटा: गोवंश तस्करी रोकने पहुंचे बजरंग दल नेता को थाने में बैठाने पर बवाल, हिंदू संगठनों का धरना प्रदर्शन

कोटा: में गोवंश तस्करी के एक मामले को लेकर बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मामला बुधवार देर रात का है, जब बजरंग दल महानगर गो रक्षा प्रमुख कपिल गौड़ की अगुवाई में गो रक्षकों ने शहर के हैंगिंग ब्रिज के पास एक आयशर ट्रक को रुकवाया. ट्रक में 11 गाय और 3 बछड़े भरे हुए थे और वह गोरखपुर से गुजरात की ओर जा रहा था.

केवल 8 गायों के ट्रांसपोर्ट की परमिशन

पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उसके पास केवल 8 गायों को ले जाने की अनुमति है. इसके बावजूद, ट्रक में 14 गोवंश पाए गए. इस पर गो रक्षकों ने ट्रक चालक को समझाइश दी और उसे मौके से जाने दिया.

दो युवकों की शिकायत पर बदला घटनाक्रम

इसी दौरान, वहां दो युवक पहुंचे, जिन्होंने ट्रक को नजदीकी आरकेपुरम थाने में ले जाकर जब्त करवाने की बात कही. इसके बाद कपिल गौड़ स्वयं थाने पहुंचे और उन्होंने पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.

थाने में कपिल गौड़ को बैठाया, कपड़े उतरवाने का आरोप

हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने न केवल ट्रक को छोड़ दिया, बल्कि कपिल गौड़ को थाने में बैठा लिया. आरोप है कि इस दौरान उनके कपड़े भी उतरवाए गए, जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया.

थाने के बाहर धरने पर बैठे हिंदू संगठन

इस घटना के बाद, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आरकेपुरम थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. विश्व हिंदू परिषद महानगर सहमंत्री मुकेश शर्मा ने बताया कि गो रक्षकों ने शांतिपूर्वक तरीके से काम किया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई दमनकारी और पक्षपातपूर्ण रही. संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

Advertisements