अर्टिगा-कैरेंस की छुट्टी करने आ रही है नई सस्ती 7 सीटर कार, कंपनी ने जारी किया टीजर

भारतीय बाजार में निसान जल्द ही अपनी एक नई कार लॉन्च करने वाली है. हाल ही में निसान इंडिया ने एक नया टीजर वीडियो जारी किया है, जो एक आने वाले मॉडल के आगमन का संकेत देता है. चलिए आपको बताते हैं इस टीजर वीडियो में क्या कुछ दिखाया गया है.

टीजर वीडियो में समुद्र तल से 4,500 मीटर ऊपर एक अमावस्या की रात और आकाशगंगाओं को देखने के लिए बनाई गई जगह” दिखाई गई है. इसमें आगे लिखा है कि “अब कुछ और देखें”, और अंत में “हमारे साथ बने रहें” लिखा है. हालांकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस प्रोडक्ट का नाम और डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसका नाम रेनॉल्ट ट्राइबर पर एक 7 सीटर कार जैसा ही होगा.

 

निसान की नई कॉम्पैक्ट एमपीवी

बता दें, निसान ने पहले ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने की पुष्टि की थी, जो ट्राइबर वाले प्लेटफॉर्म, फीचर्स और इंजन को शेयर करेगी. फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में 2025 रेनॉल्ट ट्राइबर को महत्वपूर्ण फीचर्स अपग्रेड और डिजाइन में छोटे बदलावों के साथ लॉन्च किया है. निसान आने वाले हफ्तों में अपने आने वाले मॉडल के बारे में और जानकारी साझा कर सकती है.

तीसरी जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर पर बेस्ड होगी

निसान की नई सब कॉम्पैक्ट एमपीवी को पहले एक नई मिड साइज एसयूवी के साथ टीजर किया गया था, जो तीसरी जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर पर बेस्ड होगी. आधिकारिक टीज़र में एमपीवी के फ्रंट का खुलासा हुआ, जिसमें निसान की सिग्नेचर ग्रिल, सिल्वर रैपअराउंड ट्रीटमेंट के साथ स्पोर्टी बम्पर, नए एलईडी डीआरएल, फंक्शनल रूफ रेल और नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील शामिल हैं.हालांकि ये 7-सीटर फैमिली कार ट्राइबर से अलग दिखेगी, लेकिन दोनों मॉडलों के आकार एक जैसे होने की उम्मीद है. रेनॉल्ट की इस एमपीवी की लंबाई 3,990 मिमी, चौड़ाई 1,739 मिमी और ऊँचाई 1,643 मिमी है.

रेनॉल्ट ट्राइबर वाला इंजन होगा

निसान की नई 7-सीटर कार में रेनॉल्ट ट्राइबर वाला पावरट्रेन होगा. ट्राइबर में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो अधिकतम 71 बीएचपी और 96 एनएम जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT यूनिट शामिल हैं. जहां तक कीमत की बात करें तो, कार भारत की सबसे किफायती 7-सीटर कारों में से एक होगी. इसकी कीमत लगभग 6.5 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है. नई रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत अभी के टाइम में 6.30 लाख रुपए से 9.17 लाख रुपए (सभी, एक्स-शोरूम) की कीमत रेंज में उपलब्ध है.

Advertisements