पाली में फंदे से लटका मिला 80 साल का बुजुर्ग:पत्नी की मौत के बाद 14 साल से अकेला रहता था

पाली शहर के लखोटिया तालाब रोड पर आर्य वीर दल शाखा के पास बुधवार देर रात को पेड़ पर एक 80 साल के बुजुर्ग का शव फंदे पर लटका मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को उतारकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक की पहचान पाली शहर के सोसाइटी नगर निवासी सुखदेव पुत्र पाचूलाल के रूप में हुई। मृतक की पत्नी का देहांत 2011 में हो गया था। उसके बाद से वह अकेला रह रहा था।

औद्योगिक नगर थाने के प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि बुधवार रात को कॉल आया था कि लखोटिया गार्डन रोड पर आर्य वीर दल के पास एक पेड़ पर बॉडी लटकी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां वृद्ध की बॉडी एक पेड़ से लटकी मिली। जिसे उतारकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौके पर मौजूद समाजसेवी बाबूलाल बोराणा ने पुलिस को बताया कि वॉकिंग करते समय पेड़ पर वृद्ध लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisements