बिहार: TMBU में घुसा बाढ़ का पानी, कैसे ‘जल कैदी’ बन गए प्रोफेसर? जहरीले सांपों का सता रहा डर, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले ग्रामीण और दियारा क्षेत्रों को प्रभावित करने के बाद अब गंगा का पानी शहरी क्षेत्रों में घुस चुका है. जिले में स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के परिसर में पानी भर गया है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, सीनेट हॉल और कुलपति के आवास में भी पानी घुस चुका है. विश्वविद्यालय के पास स्थित प्रोफेसर कॉलोनी अब पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है.

प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर, शिक्षक और उनके परिवार बुरी तरह प्रभावित हैं. कई क्वार्टरों में पानी घुस चुका है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे चिंताजनक स्थिति पीजी महिला छात्रावास की है, जहां पानी घुसने के कारण छात्राओं को छात्रावास खाली करना पड़ा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल राहत के तहत छात्रावास को खाली कराया, लेकिन प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले कुछ शिक्षक जल कैदी** बनकर रह गए हैं ना बाहर निकलने का रास्ता है और ना ही अंदर सुरक्षित ठिकाना.

कई परिवारों को मजबूरन ठेले और अन्य अस्थायी साधनों का सहारा लेकर अपने घरों से पलायन करना पड़ा. सामान और बच्चों के साथ ये परिवार किसी तरह सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. कॉलेज और विभागों में आने-जाने के लिए भी लोगों को ठेले का उपयोग करना पड़ रहा है.

प्रोफेसर कॉलोनी में खतरनाक जीव-जंतुओं का डर भी मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांपों की मौजूदगी देखी गई है और बाढ़ के पानी में ये खतरा और भी बढ़ गया है. पानी भरने से इन जीवों के बाहर निकलने की आशंका अधिक हो गई है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

प्रशासन से मदद की गुहार

इसके अलावा बीमारियों का खतरा भी अब मंडराने लगा है. दूषित पानी, गंदगी और मच्छरों के कारण कॉलोनी में संक्रमण और जलजनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. पीने के पानी की व्यवस्था भी बाधित हो गई है, जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है. प्रभावित लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है, लेकिन पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है.

News 2025 08 07t143749.182

गंगा नदी खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर बह रही

भागलपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर बह रही है, जिससे शहरी क्षेत्रों में पानी घुसने लगा है. नाथनगर के लालबाग स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में घरों के अंदर पानी भर गया है. प्रोफसर संजय कुमार ने कहा कि काफी परेशानियां हो रही हैं. केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अंबिका कुमार ने बताया कि बीमार मा के साथ फंसे हुए हैं और पलंग को ईंटों से ऊंचा कर जरूरी सामान सुरक्षित रख रहे हैं. महिलाएं गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों को लेकर चिंतित हैं, वहीं बच्चों को जहरीले जीव-जंतुओं का डर सता रहा है. खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है. लोग ठेले से पलायन को मजबूर हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

Advertisements