चंदौली : दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.टीम ने स्टेशन परिसर में गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, जिनके पास इसका कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था.
घटना 6 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे की है, जब RPF-GRP की टीम ने प्लेटफॉर्म पर एक काले रंग के बैग और दो सफेद झोलों के साथ दो व्यक्तियों को जाते देखा.संदेह होने पर पूछताछ की गई लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद जब बैगों की तलाशी ली गई तो उसमें 19 पैकेट बरामद हुए, जिनमें पायल, बिछिया, अंगूठी जैसे चांदी से बने आभूषण पाए गए.
बरामद आभूषणों का कुल वजन 18.889 किलोग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य ₹10.95 लाख आंका गया है.पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान बिहार राज्य के बक्सर जिले के डुमरांव के निवासी बताया जा रहा हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे जेवरात वाराणसी से लेकर बक्सर जा रहे थे.
इसकी सूचना तत्काल आयकर विभाग, वाराणसी को दी गई. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बरामद जेवरात का मूल्यांकन किया और पुष्टि की कि ये चांदी के ही हैं.इसके बाद दोनों व्यक्तियों और बरामद जेवर को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.