‘Hello मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं’… MP का नेता बन इटावा SSP पर बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार; 2 दिन से कर रहा था कॉल

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने खुद को मध्य प्रदेश का मंत्री बताकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा पर एक मामले की पैरवी का दबाव बना रहा था. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो फर्जीवाड़े की बात सामने आई. इसके बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस ने शातिर युवक को दबोच लिया. शुरुआती जांच में आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित सिंह परिहार के तौर पर हुई है, जो कि सहसों थाना क्षेत्र के पिपरौली गढ़िया गांव का रहने वाला है. अंकित ने पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने के लिए ट्रूकॉलर ऐप पर मंत्री के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी. वह बीते दो दिनों से सहसों थाने में दर्ज एक मुकदमा में नामित आरोपी के पक्ष में SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव (इटावा) के सरकारी नंबर पर कॉल कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था.

फर्जी मंत्री बनकर पुलिस अधिकारी को कॉल

आरोपी ने अपने आप को मंत्री बताते हुए सहसों थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की भी बात कहीं थी. एसएसपी के निर्देशन में जब मामले की जांच की गई, तो पता की कॉल करने वाले कोई मंत्री नहीं, बल्कि एक शातिर आरोपी है. इसके बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस ने अंकित को लॉयन सफारी के पास ठंडी पुलिया से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसमें कई लोगों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की फोटो मिली है.

आरोपी का आपराधिक इतिहास सामने आया

शुरूआती जांच में अंकित का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. इससे पहले अंकित के खिलाफ फर्जीवाड़े का ही एक मामले में ग्वालियर के महाराजपुर थाने में केस दर्ज किया था. इस मामले में उसने साल 2018-19 में सब इंस्पेक्टर के नाम की नेम प्लेट लगाकर वर्दी पहने हुए फोटो इंस्टाग्राम की डीपी पर लगाई थी. वहीं, साल 2016 में आरोपी के खिलाफ सहसों थाने में आर्म्स एक्ट मामले में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है.

Advertisements